अमेरिका में वीडियो गेम खेलने वाले 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग 3 साल में 28% बढ़े

अमेरिका के एरिजोना में रहने वाली 88 साल की ऑड्रे बुचानन अपने दिन की शुरुआत किचन से करती हैं। सुबह उठकर किचन में वे अपने लिए एक बड़े बाउल में नाश्ता बनाती हैं। इस दौरान उनके हाथों में निंटेन्डो 3डीएस एक्सएल होता है। यह एक गेमिंग सिस्टम है, जिसे आप हाथों में पकड़कर खेल सकते हैं। जब तक नाश्ता बनता है, ऑड्रे वीडियो गेम खेलना शुरू कर देती हैं। एनिमल क्रॉसिंग उनका पसंदीदा गेम है, जिसे खेलते हुए वे अब तक 3,500 से ज्यादा घंटे बिता चुकी हैं। इस दौरान वे दूसरे शहर में रहने वाले अपने पोते को अपने साथ जोड़ लेती हैं और दोनों मिलकर गेम खेलते हैं।



ऑड्रे ऐसी अकेली नहीं है। अमेरिका में उनके जैसे 50 पार उम्र के लोगों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। बुजुर्गों के लिए काम करने वाले वैश्विक संगठन एएआरपी फाउंडेशन के मुताबिक, अमेरिका में 3 साल में ऐसे लोगों की संख्या बढ़कर 5 करोड़ के पार हो गई है। फाउंडेशन की रिपोर्ट के मुताबिक,2016 में अमेरिका में 50 साल से ज्यादा उम्र के करीब 4 करोड़ लोग थे, जो अब 5.2 करोड़ से ज्यादा हो चुके हैं।


गेम खेलते वक्त लोगटारगेट हासिल कर स्टार की तरह महसूस करते हैं


अमेरिका की आबादी में 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 35% है, लेकिन वीडियो गेम्स खेलने वालों में इनकी हिस्सेदारी करीब 28% हो गई है। इस उम्र के कुछ लोगों के लिए वीडियो गेम्स का मतलब स्टारडम है, जिसमें वे अपने टारगेट हासिल कर स्टार की तरह महसूस करते हैं। दो बच्चों के पिता ब्रायन सेलर्स ग्रेट कहते हैं, मैं इन पुराने लोगों और 12 साल के बच्चों के बीच गेम के दौरान होने वाली नोंक-झोंक की कल्पना कर सकता हूं।


संख्या ही नहीं, वीडियो गेम्स पर बुजुर्गों का खर्च भी 3 साल में 6 गुना बढ़ा
अमेरिका में वीडियो गेम खेलने वाले बुजुर्गों की संख्या ही नहीं बढ़ी है, बल्कि इस पर उनका खर्च भी लगातार बढ़ रहा है। वीडियो गेम्स, कंसोल, एसेसरीज पर होने वाला खर्च तीन साल में 6 गुना तक बढ़ गया है। साल 2018 में जनवरी से जून के दौरान इस उम्र के लोगों ने वीडियो गेम्स और एसेसरीज पर करीब 24500 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। जबकि साल 2016 में इसी दौरान इन चीजों पर करीब 3,640 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।


Popular posts
पूरा परिवार खिलाफ था, तब पूनम के साथ मां खड़ी हुई; बेटी ने वर्ल्ड कप फाइनल खेला
Image
इटली और स्पेन में घटी मौतें, फ्रांस में भर्ती होने वालों की संख्या कम हुई; ब्रिटेन में लॉकडाउन जल्दी नहीं हटेगा
1 लाख दर्शक क्षमता वाले एमसीजी में 75 हजार टिकट बिके, भारत आर्मी का रहेगा दबदबा
Image
बेंजामिन नेतन्याहू और बेनी गांत्ज में सरकार बनाने के लिए बनी सहमति, चौथे चुनाव का संकट चला
अब तक 1 लाख 77 हजार मौतें: संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी- महामारी के कारण अकाल का खतरा; अमेरिकी राज्य मिजूरी ने चीन पर केस किया
Image