16 जनवरी को लॉन्च होगा ओप्पो F15, 5 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे का टॉक टाइम देगा

  • चीनी कंपनी ओप्पो अपना नया स्मार्टफोन F15 भारतीय बाजार में 16 जनवरी को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसका टीजर अमेजन वेबसाइट पर टीज किया है। फोन में ऑल न्यू इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। साथ ही, कंपनी ने इसमें वूश फ्लैश चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।


ओप्पो F15 के स्पेसिफिकेशन


इस स्मार्टफोन में फोटो और वीडियो कैप्चरिंग के लिए 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस मिलेगा। ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेस (AI) सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में दिए चार रियर कैमरे एक साथ हाई क्वालिटी पिक्चर को क्लिक करेंगे। इसमें डुअल एलईडी फ्लैश मिलेगा। रियर कैमरा के अन्य तीन लेंस कितने मेगापिक्सल के होंगे, इस बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।



कंपनी का कहना है कि 5 मिनट की चार्जिंग के बाद फोन से 2 घंटे तक बात कर सकते हैं। इसमें ओप्पो ने अपनी वूश फ्लैश चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट 3.0 सेंसर मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इससे 0.32 सेकंड में ही फोन अनलॉक हो जाएगा। ये हाई-ग्रेड सिक्योरिटी से लैस होगा।


ये हैंडसेट 7.9mm पतला है, वहीं 172 ग्राम इसका वजन है। इसके बैक में लेजर लाइट रिफ्लेक्शन बैक कवर दिया है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इसमें 8GB रैम मिलेगी


Popular posts
पूरा परिवार खिलाफ था, तब पूनम के साथ मां खड़ी हुई; बेटी ने वर्ल्ड कप फाइनल खेला
Image
इटली और स्पेन में घटी मौतें, फ्रांस में भर्ती होने वालों की संख्या कम हुई; ब्रिटेन में लॉकडाउन जल्दी नहीं हटेगा
1 लाख दर्शक क्षमता वाले एमसीजी में 75 हजार टिकट बिके, भारत आर्मी का रहेगा दबदबा
Image
बेंजामिन नेतन्याहू और बेनी गांत्ज में सरकार बनाने के लिए बनी सहमति, चौथे चुनाव का संकट चला
अब तक 1 लाख 77 हजार मौतें: संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी- महामारी के कारण अकाल का खतरा; अमेरिकी राज्य मिजूरी ने चीन पर केस किया
Image